DSSSB ADMIT CARD 2021
DSSSB EXAM DATE FIXED
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा परीक्षा तिथि हुई निश्चित DSSSB ADMIT CARD 2021
दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा एग्जीक्यूटिव इनविजीलेटर(INVESTIGATOR) Post code 05/20 के एडमिट कार्ड हुए जारी
Delhi superintendent service selection board के द्वारा मांगे गए सभी आवेदनों के लिए परीक्षा कराने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है तथा इन्वेस्टिगेटर जांचकर्ता पोस्ट के लिए विभाग ने परीक्षा निर्धारित करें अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया है
दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने
POST CODE 01/20 STORE KEEPER
POST CODE 02/20 section officer (horticulture)
POST CODE 03/20 assistant engineer (civil)
POST CODE 04/20 veterinary live stock inspector
POST CODE 05/20 investigator
POST CODE 06/20 stenographer English
POST CODE 07/20 stenographer Hindi
POST CODE 08/20 office superintendent
POST CODE 09/20 pharmacist
POST CODE 10/20 legal assistant
POST CODE 11/20 manager public relation
POST CODE 12/20 junior telephone operator
POST CODE 13/20 junior clerk
POST CODE 14/20 draftman
POST CODE 15/20 Hindi translator come assistant
POST CODE 16/20 labour welfare inspector
POST CODE 17/20 accountant
POST CODE 18/20 lab assistant biology
दिल्ली अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा POST CODE 01/20 से लेकर 18/20 तक सभी पोस्टों के लिए परीक्षा निर्धारित कर दी है
DSSSB ADMIT CARD 2021
विभाग ने इन सभी पोस्टों के लिए जो कि उपरोक्त में वर्णित है परीक्षा दिनांक तिथि वर्ष 2020 में अप्रैल महीने में निश्चित कर दी थी लेकिन कोरोना की वजह से लगे LOCKDOWN में विभाग द्वारा परीक्षा नहीं करवाई जा सकी थी और उस समय परीक्षा तिथि POSTPOND करके वापस से अब पुनः निर्धारित की गई है
जिन अभ्यर्थियों ने पोस्ट कोड 01/20 से लेकर 18/20 तक की पोस्टों में किसी भी पोस्ट पर आवेदन किया है उन अभ्यार्थियों के लिए विभाग ने विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं जिन्हें अभ्यर्थी अपनी एप्लीकेशन आईडी और जन्म दिनांक के आधार पर विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है
Delhi superintendent service selection board (DSSSB) INVESTIGATOR Exam date fixed
DSSSB ADMIT CARD 2021
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डी ट्रिपल एस बी द्वारा इनविजीलेटर पोस्ट के लिए 2020 में आवेदन मांगे गए थे जिसकी एग्जाम डेट दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने फिक्स कर दिए इसके लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के लिए मैसेज के थ्रू उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर सूचित किया गया है
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा इन्वेस्टिगेटर पोस्ट के लिए 2020 में आवेदन मांगे गए थे जिनके लिए न्यूनतम योग्यता 10th पास रखी गई थी तथा उसके साथ किसी कंपनी में एक्सपीरियंस के तौर पर कोई सर्टिफिकेट भी मांगा था अगर किसी अभ्यर्थी ने इस पोस्ट के लिए आवेदन किया है तो उनको किसी रजिस्टर्ड कंपनी में कम से कम 1 साल का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा
जिन अभ्यर्थियों ने DSSSB विभाग में आवेदन किया है अभ्यार्थी अपने आवेदन एप्लीकेशन को जांच कर उसने भरी गई योग्यता और एक्सपीरियंस से संबंधित जानकारी के आधार पर अपना एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट एग्जाम डेट तक बनवा लें अगर किसी विद्यार्थी का एग्जाम में क्वालीफाई करने पर सिलेक्शन होता है तो उसके तुरंत बाद डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन से पहले आवेदन के समय दी गई शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट तथा एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दोनों विभाग द्वारा मांगे जाएंगे
अभ्यार्थी इस बात की पहली से पुष्टि कर ले कि उसने आवेदन के समय किस किस कंपनी के बारे में जानकारी दिए
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को यह बात आवश्यक रूप से जान लेनी चाहिए की एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट कम से कम एग्जाम आवेदन फॉर्म भरने से पहले का मिनिमम 1 साल का होना जरूरी है अर्थात आवेदन 2020 में मांगे गए थे तो उसका मतलब एक्सपीरियंस 2019 से पहले का होना चाहिए
दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा INVESTIGATOR POST के लिए 21/10/19 के अक्टूबर में आवेदन मांगे गए थे
DSSSB ADMIT CARD 2021
जिनके लिए विभाग ने परीक्षा निश्चित कर अभ्यर्थियों को सूचित किया है और जल्द ही
इनके अलावा बची हुई पोस्टों पर परीक्षा करवाने की कोशिश कर रहा है विभाग के अनुसार अगले महीने के अंत तक अब तक आवेदित सभी पोस्टों के लिए एक-एक करके परीक्षा करवाई जाएंगी जिन अभ्यर्थियों ने जिन जिन पोस्टों पर आवेदन किया है वे अपने आवेदन फॉर्म की जांच कर उसमें दिए गए एप्लीकेशन नंबर और अपनी जन्म दिनांक से ने परीक्षा के एडमिट कार्ड को देख सकते हैं
How to download
DSSSB ADMIT CARD 2021
DSSSB ADMIT CARD
आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट :- https://dsssbonline.nic.in पर जाकर
Generate / print admit card के नाम से एक ऑप्शन दिया होगा
परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जनरेटर पीडीएफ प्रिंट एडमिट कार्ड के नाम से दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आवेदित आवेदन पत्र के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
Syllabus
विभाग द्वारा जारी प्रत्येक पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अलग-अलग सिलेबस किया है
जिसका उल्लेख विभाग ने एप्लीकेशन आवेदन के समय जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन में किया है
DSSSB ADMIT CARD 2021
sYLLABUS:
(for One Tier and Two Tier Examination Schemes 2021)
One Tier (General/Technical) Examination:-
खंड-ए: (i) सामान्य जागरूकता: प्रश्नों को उम्मीदवार की उसके आसपास के वातावरण की सामान्य जागरूकता और समाज के लिए उसके आवेदन की क्षमता का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा। प्रश्नों में समसामयिक घटनाओं के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए और रोज़मर्रा के अवलोकन के ऐसे मामले के लिए पूछा जायेगा जिसकी एक शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है। परीक्षा में इतिहास, राजनीति, संविधान, खेल, कला और संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, दैनिक विज्ञान, वैज्ञानिक अनुसंधान, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संगठन/संस्थान आदि से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे।
(ii) सामान्य बुद्धि और तर्क क्षमता: परीक्षा समानताएं, समानताएं, अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या जैसे समाधान, विश्लेषण, , निर्णय लेने, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंध,
आदि से इसमें प्रश्न शामिल किए जा सकते है
(iii) अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता: अंकगणित और संख्यात्मक क्षमताओं की परीक्षा में सरलीकरण, दशमलव, डेटा व्याख्या, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, औसत, लाभ और हानि, छूट, सरल पर और चक्रवृद्धि ब्याज, क्षेत्रमिति, समय और कार्य, समय और दूरी, टेबल और ग्राफ आदि।
(iv) हिंदी भाषा और समझ और अंग्रेजी भाषा और समझ: इसमें उम्मीदवार की अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं की समझ और समझ के परीक्षण के अलावा, इसकी शब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना, पर्यायवाची, विलोम और इसके सही उपयोग आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। अतः अभ्यर्थी उन्हें भी कवर किया जाए।
SECTION B
(Applicable whos passed in only for one Tier Technical only):-
विशिष्ट विषय से संबंधित प्रश्न पोस्ट करें:
योग्य पद के लिए भर्ती नियमों में निर्धारित योग्यता के अनुसार संबंधित विषय पर वस्तुनिष्ठ(optiinal) प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न।
Two Tier Examination Schemes:
I.Syllabus of TIER-I Exam will be same as of One Tier exam.
II.Syllabus of TIER-II Exam:
A.Part-I (MCQ/Objective type)
(i) सामान्य बुद्धि और तर्क क्षमता – वन टियर परीक्षा के समान लेकिन थोड़े उच्च स्तर के साथ।
(ii) क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – टियर- I में अंकगणित और संख्यात्मक क्षमताओं के अलावा, थोड़ा उच्च स्तर के साथ, डेटा व्याख्या और विश्लेषण पर प्रश्न होंगे।
(iii) टीयर- I के लिए दिए गए विषयों के अलावा सामान्य जागरूकता, दिल्ली के इतिहास, संस्कृति, जनसांख्यिकी, भूगोल और अर्थव्यवस्था, दिल्ली के एनसीटी में प्रशासनिक व्यवस्था और शासन, दिल्ली सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रश्न होंगे।
(iv) अंग्रेजी भाषा और समझ – टियर- I के समान लेकिन थोड़े उच्च स्तर के साथ। बी. भाग- II: (वर्णनात्मक) अनुलग्नक- I में उल्लिखित परीक्षा योजना के अनुसार।
Official notification DSSSB POST
Official notifications for post code 01/20 to 18/20
DOWNLOAD ADMIT CARD FOR DSSSB POST
दिल्ली अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे जिसके लिए अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड की द्वारा डाउनलोड कर सकता है
विभाग विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट नीचे दी गई है
DSSSB ADMIT CARD 2021
डाउनलोड एडमिट कार्ड
Dsssb एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट: नीचे दी गई है