Rajasthan BSTC exam 2021
Exam syllabus pdf , counselling date, college allotment,Pri D.El.Ed exam form 2021
Rajasthan BSTC exam 2021 , Exam syllabus , counselling date, college allotment ,
राजस्थान प्री डी एल ई डी
Rajasthan BSTC exam 2021 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार कार्यालय समन्वयक परीक्षाएं पंजीयक शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर द्वारा ऑनलाइन आवेदन 9 जून से मांगे गए थे जोकि 29 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन भरे जाएंगे अतः राजस्थान प्री बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए विभाग द्वारा फॉर्म ऑनलाइन 9 जून से 29 जुलाई 2021 तक भरवाए जाएंगे परीक्षा के लिए ऑनलाइन रुप आवेदन करने के लिए तथा फीस का भुगतान करने के लिए अंतिम दिनांक 31 जुलाई 2021 रखी गई है अतः इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें राजस्थान में बीएसटीसी की जगह अब प्री डी एल ई डी( Pri D.El.Ed ) परीक्षा के नाम से एग्जाम करवाए जाते हैं इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा नोडल एजेंसी द्वारा कंडक्ट करवाई जाती है इसके लिए ज्यादा जानकारी के लिए विद्यार्थी समय-समय पर विभाग की अधिकारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं
राजस्थान सरकार कार्यालय संबंध द्वारा राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम 2021 संचालित करवाई जाने के लिए विभाग द्वारा नोडल एजेंसी को नियुक्त कर दिया गया है अतः विभाग द्वारा जल्दी ही परीक्षा की तिथि और अन्य जानकारी युवा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी
प्री डी. एल. एड. परीक्षा, 2021 की तिथि हुई निर्धारित।
31 अगस्त को 2 pm से 5 pm तक राज्य के समस्त जिलों में निर्धारित केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइंस की पालना के साथ आयोजित होगी परीक्षा।
विभाग ने जारी गायडलाइन

राजस्थान बीएसटीसी 2021 के लिए आवश्यक पात्रता
Rajasthan BSTC exam 2021, की परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को विभाग द्वारा जो मिनिमम एलिजिबिलिटी सेट की गई है उससे ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन कर सकते हैं
- आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे राजस्थान बोर्ड सीबीएसई या अन्य किसी भी बोर्ड जिसको केंद्र सरकार द्वारा मान्यता मिली है उससे क्लास 12वीं या उसके समकक्ष कोई अन्य एग्जाम उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए
- प्री बीएसटीसी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थी की अधिकतम आयोग 1 जुलाई 2021 तक 28 साल का हो सकता है या उससे अधिक नहीं होनी चाहिए
- अगर आवेदन करने वाला व्यक्ति SC/ST/OBC/EWS वैसे किसी भी आरक्षण श्रेणी का लाभ लेना चाहता है तो उसके पास संबंधित प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
- आवेदन करने के लिए GENRAL विद्यार्थी के 12TH कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर प्राप्तांक होना आवश्यक है तथा SC/ST/OBC/EWS के लिए minimum 45% marks का होना जरूरी है अगर इससे कम प्राप्तांक है तो विद्यार्थी आवेदन के लिए पात्र नही होंगे ।
Exam form fee of BSTC EXAM 2021/ आवेदन शुल्क प्री D.El.Ed 2021
Rajasthan BSTC exam 2021 के लिए परीक्षा शुल्क सभी के डिग्री के विद्यार्थियों के लिए एक समान रखी गई है लेकिन
- बीएसटीसी जनरल/बीएसटीसी संस्कृत (केवल एक) के लिए फीस ₹400
- बीएसटीसी जनरल तथा बीएसटीसी संस्कृत (दोनों )के लिए फीस ₹450
क्या होगी आवेदन के लिए अधिकतम समय सीमा
Rajasthan BSTC exam 2021 बीएसटीसी परीक्षा 2021 के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु कि कोई समय सीमा नहीं है जबकि अधिकतम आयु 1 july 2021 तक , 28 वर्ष तक रखी गई है
अर्थात अगर आवेदन करने वाला अभ्यार्थी की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए साथ ही अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विधवा परित्यक्ता फीमेल या तलाकशुदा और राजकीय सेवा में कार्यरत अध्यापकों के लिए अधिकतम आयु सीमा की कोई उम्र ते नहीं है इनको विभाग तथा सरकार द्वारा नियम अनुसार आयु वर्ग में छूट प्रदान की जाएगी जो कि अधिकतम 5 वर्ष तक होगी अर्थात ऐसे सभी संबंधित अभ्यार्थी आवेदन करता हूं की अधिकतम उम्र 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
Rajasthan BSTC exam date 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता
Rajasthan BSTC exam 2021 मैं आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को कक्षा 12 में उत्तीर्ण होना या कक्षा 12 की परीक्षा दे चूका होना आवश्यक है जिस का रिजल्ट बीएसटीसी के रिजल्ट से पहले आ जाना चाहिए ऐसे सभी संबंधित अभ्यार्थी परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा 12 उत्तीर्ण कर ली है उनके लिए कक्षा 12 में प्राप्त अंकों का परसेंटेज निम्न प्रकार होना आवश्यक है
वर्ग/Cast/ समुदाय/category | 12th में प्राप्तांक |
Genral वर्ग | 50% |
Sc/st | 45% |
OBC | 45% |
विकलांग/हैंडिकेप | 45% |
विधवा/पृत्यक्ता महिलाएं | 45% |
राजस्थान बीएसटीसी एग्जाम डेट 2021 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को कक्षा 12 में न्यूनतम प्राप्तांक 50% या 45% आवश्यक छूट के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जैसे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर या अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड यह इसके समकक्ष किसी परीक्षा को उत्तीर्ण किया हुआ होना आवश्यक है
EXAM पेटर्न FOR BSTC परीक्षा 2021
Rajasthan BSTC exam 2021 /Pri BSTC Exam 2021 / Pri D.El.Ed 2021 के लिए परीक्षा के प्रकार को 4 भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 200 प्रश्न पत्र का बहुविकल्पीय पेपर होगा तथा प्रत्येक प्रश्न तीन नंबर का पूछा जाएगा जिसके लिए किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग या नकारात्मक अंक कटौती नहीं की जाएगी कथा परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा
किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और कितना होगा वेटेज
भाग/खंड | Subject/ विषय | Question number | Marks |
A | Rajasthan Gyan की सामान्य जानकारी | 50 | 150 |
B | मानसिक योग्यता | 50 | 150 |
C | शिक्षण अभिरुचि | 50 | 150 |
D | अंग्रेजी/ | 20 | 60 |
E | संस्कृत/हिंदी | 30 | 90 |
Syllbus of BSTC EXAM 2021/ Rajasthan BSTC exam 2021 SYLLABUS
राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2021 के लिए पेपर हिंदी भाषा में तथा इंग्लिश दोनों का भाषाओं में आयोजित करवाया जाएगा जिसके लिए पेपर की खंडहर भाग में तीन उपखंड ( हिंदी अंग्रेजी हिंदी और संस्कृत )में विभाजित होगा
जिसमें से इंग्लिश के प्रश्नों को हल करना सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा तथा संस्कृत वाला भाग जिन अभ्यर्थियों ने संस्कृत डिप्लोमा से आवेदन किया है तथा संस्कृत डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाले अभ्यार्थियों को हल करना आवश्यक है तथा हिंदी वाला भाग जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन में हिंदी या जनरल परीक्षा श्रेणी को चुना है उन्हें हल करना आवश्यक होगा
BSTC exam pepper type
- राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2021 का प्रकार : – Offline mode
- परीक्षा के लिए कुल समय 3 घंटे का होगा
- प्रश्न पत्र का प्रकार :~ प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रकार का होगा
- सभी सही प्रश्न का 3 अंक प्रदान किए जाएंगे
- गलत प्रश्न के लिए नकारात्मक अंक 0 होगा
- कुल प्रश्नों की संख्या 300 होगी
- कुल प्रश्नों के अंक 600 होंगे
Rajasthan BSTC exam date 2021/online counselling date
BSTC परीक्षा फॉर्म online start | 9 june 2021 |
Last date of Exam date | 29 july 2021 |
Deposit of exam fee last date | 31 july 2021 |
Apply online form link 2021 | यहां क्लिक करें |
Bstc exam date | August/ September |
Official notification | यहां क्लिक करें |
Official website | क्लिक करें |
ADMIT CARD | Click kre |