काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना 2021-2022
स्कूटी वितरण प्रणाली
काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना 2021
मेधावी बालिकाओं को मिलने वाली फ्री स्कूटी योजना
मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2021
बालिकाओं को मिलने वाली स्कूटी योजना
राजस्थान मैं मेधावी बालिकाओं को मिलने वाली स्कूटी योजना अलग अलग योजनाओं के तहत दी जाती है जिसमें से एक योजना काली बाई भील योजना के तहत और देवनारायण स्कूटी योजना व मांडा योजना के तहत दी जाती है
पहले यह योजना केवल काली बाई भील योजना के तहत ही सभी मेधावी बालिकाओं को उनकी जाति वर्ग के हिसाब से दी जाती थी जिसमें से
अनुसूचित जाति (SC)
अनुसूचित जनजाति(ST)
विशेष पिछड़ा वर्ग (MBC)
को स्कुटि दी जाती थी
लेकिन कुछ राजनीतिक कारणों की वजह से
विशेष पिछड़ा वर्ग(MBC)
को दी जाने वाली स्कूटी योजना को अलग कर दिया गया और उसे देवनारायण स्कूटी योजना के नाम से दिया जाने लगा है
लेकिन वर्ष 2019 के बजट से मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी स्कूटी योजनाओं को संयुक्त रूप से एकीकृत कर एक ही योजना के नाम से स्कूटी वितरित करने के लिए इस योजना को शुरू किया है यह योजना डूंगरपुर की काली बाई भील द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपने जीवन को समर्पित करने के उपलक्ष में दी जाती है
अगर आप इन दोनों योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हो तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए
सबसे पहले हम बात करते हैं आखिर स्कूटी मिलती किन-किन बालिकाओं को है जैसा कि हमने ऊपर देखा है बालिकाओं को दो योजनाओं के तहत स्कूटी वितरित की जाती है
जिसमें यह राजस्थान और केंद्रीय
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (10वीं) में और
उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (12वीं) कक्षा की मेधावी छात्राओं को राजस्थान शिक्षा बोर्ड में 65% ओर केंद्रीय शिक्षा बोर्ड में 75% से ऊपर प्राप्तांक हासिल करने पर दी जाती है लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्ते होती है जिन्हें हम विस्तृत रूप से नीचे पढ़ेंगे
काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना 2021
केवल इन्हीं बालिकाओं को
दी जाएगी जाति है स्कूटी
स्कूटी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक पात्रता
- इस योजना के तहत केवल मेधावी बालिकाओं को ही स्कूटी वितरित की जाती है
- वह राजस्थान की मूल निवासी हो
- सरकारी या निजी विद्यालय में अध्ययनरत हो
- अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्रा हो
- तथा उसके लिए उन्हें कक्षा 9 से 12 तक सरकारी विद्यालय में रेगुलर अध्ययनरत हो
- परिवार की वार्षिक आय 2 लाख या उससे कम हो
- ओर शैक्षणिक वर्ष के बीच में एक साल का भी अंतराल (गैप) नहीं होना चाहिए
- तथा उनके कक्षा 10th या 12th में, 75% से ऊपर प्राप्तांक हो
अगर ऐसा है तो वह बालिकाएं
इस योजना के पात्र होंगी
इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है
योजना के बारे में कुछ मुख्य जानकारी
काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना 2021
क्र/सं | विवरण | उद्देश्य/स्रोत |
1. | किस योजना के अंतर्गत | काली बाई भील मेधावी स्कूटी योजना |
2. | बजट का आवंटन | राजस्थान सरकार द्वारा |
3. | देने वाला विभाग | आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग |
4. | योजना में लाभार्थी | राजस्थान की मूल निवासी लड़कियां |
5. | योजना का मकसद | उच्च बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना |
6. | आवेदन का तरीका | केवल ऑनलाइन |
7. | आवेदन शुल्क | नहीं |
8. | आवेदन की तिथि शुरू | 1 मार्च 2021 से |
9. | आवेदन की अंतिम तिथि | 31 मार्च 2021 तक |
10. | आधिकारिकWebsite | click here |
11. | विभाग के helpline नंबर | 0141 2706106 |
काली बाई भील मेधावी बालिका / छात्रा योजना 2021-22
के अंतर्गत मिलने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- स्कूटी
- छात्रा के नाम का रजिस्ट्रेशन कार्ड (RC)
- एक साधारण हेलमेट
- 2 लीटर पेट्रोल (केवल एक बार दिया जाएगा) वितरण के समय
- 1 year का simpl बीमा
- 5 year का थर्ड पार्टी बीमा
Notice:- स्कूटी की रजिस्ट्रेशन दिनांक से अगले 5 साल तक उसका विक्रय करना कानूनी अपराध होगा
काली बाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना 2021
कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2021-22 में आवेदन करने की प्रक्रिया
योजना में आवेदन करने के लिए अनिवार्य
दस्तावेज(Document)
- जनआधार कार्ड की प्रतिलिपि
(JanAadhar card ki photo copy )
निवास प्रमाण के लिए
- अनुसूचित जनजाति (ST) या विशेष पिछड़ा वर्ग (MBC) का जाति का प्रमाण पत्र
( ST/MBC cast certificate)
- दसवीं/बाहरवी बोर्ड क्लास की अंकतालिका
(इंटरमीडिएट/सीनियर class ki marksheet)
- पैन कार्ड की प्रतिलिपि
( Pen card ki photo copy)
- बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी
(Photo copy bank passbook ki)
- पिता जी की आय का प्रमाण पत्र
( Income certificate)
- Sso ID or uske password
अगर उपलब्ध नहीं है तो बनवा भी सकते हैं
अगर कोई भी बालिका इस कालीबाई भील मेधावी बालिका स्कूटी योजना के लिए पात्र है और अगर वह आवेदन करना चाहती है तो उसके पास उपरोक्त दिए सभी दस्तावेज होना अनिवार्य है
योजना के लिए आवेदन करने का तरीका या प्रोसेस निम्न प्रकार है
इस योजना के लिए पात्र उम्मीदवार वेबसाइट से या डायरेक्ट एसएसओ आईडी को log in karna होगा
Or
सबसे पहले एसएसओ आईडी को लॉग इन करना होगा उसके बाद एसएसओ आईडी में अपने जन आधार कार्ड को और आधार कार्ड को लिंक करना होगा
जन आधार कार्ड को लिंक करने के लिए आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर होना आवश्यक है क्योंकि उन पर एक ओटीपी आता है
इन दोनों को लिंक करने के बाद scholarship portal को ओपन करना होगा और उसमें प्रोफाइल में पूछे जाने वाले सामान्य जानकारी को भर के अपडेट करना होगा
इसके बाद न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करके वहां से हम जिस प्रकार की योजना का लाभ लेना चाहते हैं जैसे हमें स्कूटी योजना के लिए आवेदन करना है तो उसको चुनेंगे और उसमें पूछे गए सभी अनिवार्य ऑप्शनो को भरेंगे और फोरम को अच्छे से देखकर सबमिट कर देंगे
अगर आपको अभी भी यह जानकारी समझ में नहीं आई तो आप नीचे दिए गए वीडियो की लिंक पर क्लिक करके वहां से इसके बारे में पूरी जानकारी देख सकते हैं